UJJAIN. देश भर में आज कान्हा के जन्मोत्सव की धूम है...कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के पर्व पर देशभर में गोविंदा आला रे...गूंज रहा है... संसार को गीता का ज्ञान देने वाले भगवान श्रीकृष्ण ने आज जन्म (Birth) लिया था...लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसने सारे संसार को गीता की शिक्षा दी उस वासुदेव ने कहां शिक्षा ली थी...भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली (Shikshasthali) है उज्जैन (Ujjain)....माना जाता है कि 5 हजार 266 साल पहले श्रीकृष्ण मथुरा (Mathura) से पैदल चलकर सांदीपनि आश्रम (Sandipani Ashram) में शिक्षा लेने आए थे....महर्षि सांदीपनि के आश्रम में श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा ने 64 विद्या और 16 कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया था....उन्होंने 64 दिन में ही पूरी शिक्षा प्राप्त कर ली थी... कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देखिए 'द सूत्र' की खास रिपोर्ट...